ईश्वर नगर, धीरज शाह नगर, दीनदयाल नगर, टाटा नगर और गोपाल नगर वालों को मिला टीका लगवाने के साथ ईनाम जीतने का मौका
रतलाम (इंडियामिक्स) : रतलाम में दिनांक 14/06/2021, सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक पहली बार लोगों को करोना का टीका लगाने के साथ लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार प्राप्त करने का मौका मिला है। कल शहर में कुछ जगहों पर सामजिक संस्थाओं के द्वारा 45+ के साथ 18+ की आयु के लोगों का बिना स्लॉट बुक किये टीकाकरण किया जायेगा. दोनों वर्ग के लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जायेगा. 45+ के व्यक्ति को इनाम का कूपन दिया जाएगा, प्रत्येक बाद 25 व्यक्तियों के टीकाकरण के पश्चात ड्रा निकाला जाएगा, उनमे से दो जनों को पुरस्कृत किया जाएगा।
केवल ईश्वर नगर, धिरज शाह नगर, दीनदयाल नगर, टाटा नगर, गोपाल नगर इन 5 क्षेत्रों के रहवासियों का ही इस विशेष केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। टीका लगवाने के बाद मिलने वाले इनाम की घोषणा लकी ड्रा के माध्यम से होगी, जिसका निर्णय आयोजक संस्था करेगी.
यह योजना कोरोना टीकाकरण को लेकर जनता में जागरूकता फैले उसे ध्यान में रख कर किया गया है, रतलाम शहर में पहली बार 45 वर्ष से अधिक वाले उन महानुभावों को जिन्होंने अभी तक अपना वैक्सीनशन नही कराया है उन व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए यह योजना समाजसेवी संस्था रॉबिन हुड आर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग ज़िला रतलाम ने मिल कर तैयार की हैं। अगर आप भी शहर के उस क्षेत्र से हैं जहाँ के रहवासी इस केम्प में टीका लगवा कर इनाम जीत सकते हैं तो कल फौरन शांति निकेतन कॉलेज, गोपाल नगर कॉलोनी पहुच जाइये. उससे फर्क नहीं पड़ता की आप 45+ हो या 18+. आप को मौका मिल रहा है तो तुरंत कोरोना का टीका लगवाइए और इस महामारी से सुरक्षा पाइए.