लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की एक माह में दूसरी कार्रवाई है इसके पूर्व होमगार्ड के लिपिक को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था, अब महिला पटवारी उसके घर से पकड़ा
रतलाम/इंडियामिक्स : अफसरों में रिश्वतखोरी के आये दिन नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। किसानों व आम नागरिकों से रिश्वतखोरी का चलन एक बार फिर बढ़ गया है। ऐसा ही एक मामला आज फिर आया है। जिसमें जिले के पलसोडी गांव की महिला पटवारी रचना गुप्ता 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाई है उक्त मामला रतलाम जिले के पलसोडी गांव का है जहां फरियादी किसान गोपाल गुर्जर की 6 बीघा जमीन के बंटवारे की पावती बनाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी जिसमें से फरियादी गोपाल गुर्जर ने 5 हजार की एक किस्त पटवारी रचना गुप्ता को दे दी थी एवं दूसरी 5 हजार की किस्त देना बाकी थी दूसरी किस्त के लिए पटवारी ने उसे अपने घर टेलीफोन नगर पर बुलाया था जहां लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है।
लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी गोपाल गुर्जर ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त को की थी जिस पर फरयादी द्वारा पटवारी की वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर 5 हजार की दूसरी किस्त लेकर भेजा था जिस पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा पटवारी रचना गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की एक माह में दूसरी कार्रवाई है इसके पूर्व होमगार्ड के लिपिक को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था।लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।