शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम से देर रात को 76 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 7 सैम्पल पाजिटिव पाए गए हैैं।
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ मंगलवार देर रात को फिर 7 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैैं। इनमें एक मरीज जावरा से है जबकि छ: रतलाम से है।
PRO से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार GMC रतलाम से देर रात को 76 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 7 सैम्पल पाजिटिव पाए गए हैैं। इन सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 1 मरीज जावरा का है,जबकि 6 मरीज रतलाम के है।
आज जो 7 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैैं उनमें से 5 मरीज तो पूर्व से कोरोना पाजिटिव पाए मरीजों के कांटेक्ट में थे,जबकि एक मरीज फीवर क्लिनीक की जांच से पाजिटिव पाया गया है,और एक मरीज एक निजी चिकित्सक द्वारा रैफर किया गया है।
इन 7 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 118 हो गई है। इनमें से 77 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है,जबकि 36 एक्टिव मरीज मेडीकल कालेज में उपचाररत है। इन सभी की स्थिति स्थिर बताई गई है।