केवल प्रतीकात्मक रथयात्रा, समिति ने किया तय- भक्त मन्दिर आ कर नियमो का पालन करके कर पाएंगे दर्शन, 27 सालो में पहली बार ऐसा मौका जब नहीं निकलेगी यात्रा
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल रतलाम के प्राचीन मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा और कलश यात्रा नहीं निकाली जाएगी। 27 सालों से में पहला मौका है जब इस साल रथ यात्रा और कलश यात्रा को निरस्त किया गया है।
थावरिया बाजार स्थित 350 साल पुराने जगदीश मंदिर में हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यात्रा निकाली जाती है और दो दिनी धार्मिक कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यात्रा के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है। हर साल यहाँ धूमधाम से रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में भगवान जगन्नाथ के भक्त शामिल हो कर आंनद व उत्साह के साथ भक्ति की प्राप्ति करते है।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
23 जून की सुबह 9 बजे भगवान जगदीश (जगन्नाथ) का सहस्त्रधारा अभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 2 बजे भगवान की प्रतीकात्मक रथयात्रा निकालकर आरती की जाएगी। यह निर्णय भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की हुई बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष मंगल लोढ़ा, सचिव गोपाल शर्मा, संरक्षक विश्व मोहन लोढ़ा, मोहनलाल धभाई ने बताया जो भी भक्त आएंगे उनके हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए जाएंगे व नियमो का ध्यान रखा जाएगा।