प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ग्राम नन्दलई के कार्यक्रम में शामिल होंगे
इंडियामिक्स / रतलाम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को म.प्र. के 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले के भी साढे छह हजार परिवार अपने प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश करेंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नन्दलई में हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से आरम्भ होगा।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि 29 मार्च को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड में 1302 आवासों में गृह प्रवेश होगा। इसी प्रकार बाजना में 2106, जावरा 368, पिपलौदा में 425, रतलाम में 908 तथा सैलाना में 1367 आवासों में गृह प्रवेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत जिले की 341 ग्राम पंचायतों के 645 गांवों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर जिले के 364 हितग्राहियों को उज्जवला गैस योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इसके अलावा 179 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, 64 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी तथा 870 हितग्राहियों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।