कन्नौद आष्टा मार्ग पर चावल से भरा ट्राला कबानी टूटने से पलटा
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ दोपहर में कन्नौद आष्टा मार्ग पर जंजालखेड़ी के समीप घाट पर चावल से भरा ट्राला MP 09 HF 9468 पलटी खा गया। ड्राइवर अमरसिंह ने बताया कि वह देवास से चावल भरकर खातेगांव ले जा रहा था, घाट के मोड़ पर कबानी टूटने की वजह से ट्राला पलटी खा गया।
गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई । ड्राइवर और उसका सहयोगी दोनों बाल बाल बचे । मगर ये दुर्घटना ये सवाल भी उठती है कि संबंधित ट्रांसपोर्ट अपनी गाड़ी का रख रखाव सही तरीके से न कर के गरीब ड्राइवर की जान से खिलवाड़ क्यों करते है । RTO भी समय समय पर ऐसे टांसपोर्ट की गााड़ियो की जांच किन मापदंडों से करता है और इन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे दे रहा है ।
सवाल कई उठते है मगर जब तक कोई अपनी जान की कीमत देकर प्रशासन को जगायेगा नही तब तक ऐसे ट्रांसपोर्ट अपनी मनमानी कर लोगो की जान से खेलते रहेंगे ।
जीवित रहे, अपनी आवाज़ बुलंद करते रहे क्योंकि इसी से ये गिद्ध आपको जीवित समझते है – इंडियामिक्स न्यूज़