राम मनोहर लोहिया के आन्दोलन से राजनीति के अखाड़े में उतरे मुलायम सिंह यादव 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और देश के रक्षामंत्री भी रहे
इंडियामिक्स/रतलाम उत्तरप्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने आज मेदांता अस्पताल में जीवन की अंतिम साँस ली. उनका 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ । मुलायम सिंह यादव ने अपनी राजनीतिक यात्रा में वो सब कुछ हासिल किया जिसे हासिल करने की छह हर सफल राजनेता की होती है. उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की ।
महत्वपूर्ण राजनितिक पदों पर रहे
देश के रक्षामंत्री रहे, मुलायम सिंह यादव ने तीन बार यूपी के सीएम रहे । वो पहली बार 5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991, दूसरी बार 5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक और तीसरी बार 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के सीएम रहे । 7 बार लोकसभा के लिए निर्वाचित, 8 बार विधायक बने ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिवसीय राजकीय शौक की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शौक व्यक्त किया और तीन दिन के राजकीय शौक की घोषणा की । उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फ़ोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की ।