रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, एसडीओपी के गाड़ी चालक व पुलिसकर्मी पर किया हमला, सतवास थाना क्षेत्र की घटना ।
देवास / दीपक शर्मा (सुंदरेल) इंडियामिक्स न्यूज़ सतवास रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं आप पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं हम बात कर रहे हैं देवास जिले के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र सतवास की जहां पर रेत माफिया द्वारा कन्नौद एसडीओपी के गाड़ी चालक व पुलिसकर्मी पर हमला किया गया ।
एसडीओपी बृजेशसिंह कुशवाह अपने स्टाफ के साथ कन्नौद से सतवास जा रहे थे तभी अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली दीखी ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका एसडीओपी के गाड़ी चालक हिमांशु ने उतरकर ट्रैक्टर ट्राली चालक के पास पहुंचा तभी ट्रैक्टर चालक ने पास रखी लकड़ी व राड से एसडीओपी के चालक पर हमला कर दिया जिसे देखकर गाड़ी में बैठे अन्य दो पुलिसकर्मी उसे बचाने गए तो ट्रैक्टर चालक ने आवाज लगाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया करीब पांच से छह अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया एसडीओपी के गाड़ी चालक हिमांशु सिंह के सिर में चोट आई है उनके सिर में टांके लगे हैं वह एक पुलिसकर्मी संदीप जाट के हाथ पर चोट आई है ।
सतवास अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है इधर मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा भी पहुंचे शर्मा ने बताया कि यहां बहुत गंभीर घटना है पुलिस का काम अमन चैन शांति कायम रखना है माफिया माफिया होता है चाहे वह किसी का भी हो इस घटना में अभी एक आरोपी इमरान का नाम सामने आया है चार पांच आरोपी चिन्हित किए गए हैं जिनकी अति शीघ्र गिरफ्तारी होगी इन आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड होंगे तो उन पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जावेगी शर्मा के मुताबिक एसडीओपी कुशवाह ठीक हैं उन्हें चोट नहीं आई है देर रात्रि तक आरोपी की तलाश जारी रही।