हज़ारो जाने बचा चुके है रक्तवीर श्री नरेंद्र कांसल देवास जिले के आसपास के सभी जिलों में भी रक्तदान के लिए लोगो की प्रेरणा बने है।
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ कहा जाता है कि रक्त का कोई विकल्प नही, इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है, इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए देवास जिले के कन्नौद विकासखण्ड के ग्राम कलवार के सरपंच नरेंद्र कांसल ने रक्तदान को एक मिशन बना रखा है और इसी तारतम्य में कांसल अब तक 97 बार रक्तदान कर चुके हैं। कांसल व्यावसायिक और राजनीतिक दृष्टि से इंदौर से जुड़े हुए हैं
इस कारण इंदौर में कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र के जो भी लोग चिकित्सा कार्य से जाते हैं, उनके लिये रक्त और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कांसल तत्पर रहते हैं। उन्होंने अपने साथियों के साथ व्हाट्सएप पर रक्तदाताओं के 3-4 ग्रुप बना रखें है, जिनके माध्यम से इंदौर, देवास, हरदा, उज्जैन, रतलाम, धार, मंदसौर, नीमच, खंडवा, खरगोन आदि शहरों में जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।