बेशर्म रंग का विरोध करने वाले, आज खुद बेनकाब हो रहे है । हनुमान जी की प्रतिमा के आगे अश्लीलता परोसी गई प्रतियोगिता के नाम पर ।
रतलाम/इंडियामिक्स रतलाम के बड़बड़ स्थित विधायक सभागृह में आयोजित हुई 13वी जूनियर मिस्टर इंडिया राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2023 में देश और विदेश के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिनमे कुछ विदेशी महिला पहलवान ने भी हिस्सा लिया । उन महिलाओं के वॉक अब नगर सरकार के लिए आफत बनता जा रहा है । दरअसल हुआ ये की जब ये महिलाएं स्टेज पर वॉक कर रही थी तब स्टेज पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी । और महिलाएं हनुमान जी की प्रतिमा के आगे अपनी बॉडी का प्रदर्शन करते हुए पोज दे रही थी । जिसके बाद से ही नगर में लोगो ने इसका विरोध शुरू कर दिया । धीरे धीरे पुरे सोशल मीडिया पर इस आयोजन और आयोजनकर्ता का विरोध शुरू हो गया । भाजपा इस पूरे आयोजन के बाद कटघरे में खड़ी हो गई है ।
लोगो ने सोशल मीडिया पर भाजपा के साथ साथ नगर महापौर पर खूब निशाना साधा । कुछ लोगो ने इसपर भाजपा की खामोशी पर सवाल खड़े किए । विधायक चेतन कश्यप से भी लोग लगातार इस पर सवाल कर रहे है । मगर अभी तक न तो महापौर की और न ही शहर विधायक चेतन कश्यप की कोई टिप्पणी सामने आई है । इस आयोजन को लेकर पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने भी भाजपा की निंदा की ओर शहर विधायक चेतन्य कश्यप को घेरा ।
भाजपा का ये आयोजन मातृशक्ति का अपमान हैं और हम सड़क पर उतरकर इसके विरोध करेंगे ।
अध्यक्ष महेंद्र कटारिया , कांग्रेस शहर
सोशल मीडिया पर लोगो ने ऐसे दी अपनी प्रतिक्रिया
विधायक सभागृह में 13वी जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है , उससे पुरे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है । अशालीन और भोंडा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को उजागर करता है । नगर विधायक चेतन काश्यप के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता ने शालीनता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है । जिस तरीके से महिला प्रतियोगिता के नाम पर अशालीन और अश्लील प्रदर्शन किया गया , प्रशासन को उसके लिए प्रतियोगिता के आयोजक विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज करना चाहिए । उनकी उपस्थिति में इस कार्यक्रम का होना कई प्रश्न खड़े करता है । क्या भारतीय जनता पार्टी इसी तरह की संस्कृति को बढाना चाहती है ? विकास यात्रा के मंच पर ‘तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूं’ के गाने पर जो अश्लील नृत्य किए गए और उसी कड़ी में रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई, उससे पूरे मध्यप्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है । और मातृशक्ति का जो अपमान किया गया है , उसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा । विधायक चेतन कश्यप को उसके लिए प्रदेश की जनता से, देश की जनता से, माफी मांगना चाहिए ।
पारस सकलेचा, पूर्व विधायक, कांग्रेस