पिता का आरोप है की शिक्षक अकबर खान और सोनू श्रीवास्तव है इस घटना के जिम्मेदार, होमवर्क नहीं करने के कारण कि 12 साल के बच्चे की पिटाई, ग्वालियर की फोर्ट व्यू स्कूल का है मामला
ग्वालियर: शहर के फोर्ट व्यू नामक स्कूल की कक्षा आठ के छात्र कृष्णा चौहान की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होने से हंगामा मच गया। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों एवं रिश्तेदारों ने बहोड़ापुर में चक्काजाम किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने दखल दिया, परिजनों की उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को स्कूल से आते समय अचानक रास्ते में बच्चे को उल्टी हुई और घर पहुचते ही वो बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे जयारोग्य (JAH) भेजा गया जहाँ उपचार करते समय रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। हालाँकि, स्कूल प्रशासन ने परिजनों को उपचार के लिए चौदह हजार रूपये दिए थें।
कृष्णा चौहान के पिता बहोड़ापुर के प्रताप आश्रम निवासी कोक सिंह का आरोप है कि विद्यालय में होमवर्क पूर्ण नहीं होने के कारण दोपहर को शिक्षक अकबर खान द्वारा बच्चे को काफी देर तक मुर्गा बनाया गया और सोनू श्रीवास्तव ने उसकी पिटाई की जिसके कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी मृत्यु हुई।
कोक सिंह ने यह भी बताया कि स्कूल के अध्यापक अक्सर बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करते थें। आठ महीने पहले भी स्कूल के प्रिंसिपल आकाश श्रीवास्तव और अध्यापक सोनू श्रीवास्तव ने बच्चे के पिटा था जिसके बाद बच्चा लगभग चार महीने तक सदमें में रहा। इस घटना के बाद परिजनों ने कहा था की बच्चे की गलती पर उसे शारीरिक सजा देने की वजाय स्कूल उसकी शिकायत सीधे घरवालों से करें। लेकिन फिर भी स्कूल वाले नहीं माने।
बताया जा रहा है की यह स्कूल एक स्थानीय भाजपा नेता का है यही कारण है कि जब परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और भाजपा नेता से बात करने का प्रयास किया गया तब बात नहीं हो पाई। परिजनों का कहना है की इस मामले में पुलिस बिना किसी दबाव के कार्यवाही करे, स्कूल की सीसीटीवी फूटेज चेक करें और अन्य छात्रों के बयान लेकर आगे की कार्यवाही करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी। पुलिस-प्रशासन इस मामले के एक कठोर कार्यवाही कर उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है।