वारदात में बदमाश डेढ़ लाख रुपए सहित बड़ी मात्रा में आभूषण लूट ले गए । शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे छह बदमाशों ने गेनी रोड स्थित शोभना पाल के निर्माणधीन मकान के पीछे के रास्ते से धावा बोला।
सैलाना/इंडियामिक्स मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बदमाशों ने एक बार फिर सनसनी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। अभी पुलिस जावरा में जिले की अब तक की सबसे बड़ी चोरी का सुराग भी नहीं तलाश पाई कि बीती रात ग्राम शिवगढ़ में बदमाशों ने गेनी रोड़ स्थित एक मकान पर धावा बोलते हुए पिस्टल की नोक पर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी सहित जेवर और मोबाइल लूट ले गए है।
शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे छह बदमाशों ने गेनी रोड स्थित शोभना पाल के निर्माणधीन मकान के पीछे के रास्ते से धावा बोला। एक बदमाश ने खिड़की की मच्छर जाली तोड़ते हुए घर के अंदर घुसा। मकान के दरवाजे का नकुचा तोड़ कर पांच अन्य बदमाशों को घर में घुसाकर पाल की पुत्रवधू निकिता पाल के सिर पर पिस्टल अड़ा दी। पाल के पुत्र अमित की नींद खुली उसके भी सिर पर बदमाशों ने पिस्टल रख आलमारी का ताला खुलवाने के लिए चाबी मांगी। चाबी की अनभिज्ञता जाहिर करने पर बदमाशों ने सब्बल से आलमारी तोड़ दी।इसी बीच पाल भी वहां पहुंची गई। बदमाशों ने पाल के पहनी सोने की चेन, कान के टाप्स, चांदी के पायल, अमित के हाथ मे पहन रखा चांदी का कड़ा कब्जे में ले लिया एवं आलमारी में रखी नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। अमित ने पुलिस को सूचना दी तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों की तरफ होकर फरार हो गए। अमित ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया की अगर पुलिस तुरंत सर्चिंग शुरू कर देती तो बदमाश पकड़ में होते।
प्रकरण दर्ज कर तलाश रहे आरोपी
फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कायमी की है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए आरोपियों का पता लगा रही है। – आरसी खड़िया, सबइंस्पेक्टर- शिवगढ़ थाना ( मध्यप्रदेश )