मृतक मानसिक बीमार बताया जा रहा, एसडीओपी और टीआई सहित पुलिस बल मौके पर
रतलाम/इंडियामिक्स मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पिपलौदा थाना अंतर्गत शेरपुर में युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक शेरपुर निवासी 26 वर्षीय धारासिंह पिता जुझारसिंह बताया जा रहा है। युवक की हत्या रंजिश में होना बताई जा रही है। शनिवार सुबह शव घर के बाहर मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है। एहतियात बतौर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की गंभीरता पर मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के भी पहुंचने की सूचना है।
चक्काजाम करने वाले आक्रोशित ग्रामीणों की मानें तो मृतक धारा सिंह के दो दिन पूर्व शेरपुर निवासी राहुल पिता भोपाल सिंह राठौड़ की स्कार्पियो गाड़ी से टकराने पर साइड का ग्लास फूट गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच उस समय विवाद भी हुआ था। आरोप है की राहुल सिंह बीती रात धारा सिंह के घर 7 से 8 लड़कों को लेकर पहुंचा था। यहां से वह मानसिक रूप से कमजोर धारा सिंह को लेकर गए और उसके साथ मारपीट की थी।
इसके बाद धारा सिंह मौके पर ही अचेत हो गया और सुबह शव मिलने से गांव में आक्रोश पनप गया। सूत्रों की मानें तो हाल ही में विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का राहुलसिंह समर्थक बताया जा रहा है। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश को लेकर भी ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा रवाना कर आरोपियों को हिरासत में लेने की कार्यवाई शुरू कर दी है।