सहायक सचिव के साथ मारपीट रिपोर्ट लिखवाने गए तो थाना स्टाफ एवं थाना प्रभारी ने की अभद्रता सचिव -सरपंच संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी. सहायक सचिव, सचिव एवं सरपंच संघ के साथ मिलकर फरियादी ने दिया पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी के निलंबन की की मांग
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले की बागली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बरझाई के सहायक सचिव नवीन तंवर के साथ गत रात कुछ लोगों ने मारपीट की तथा उसे अचेत अवस्था में छोड़कर पहले थाने पर रिपोर्ट लिखवाने पहुंच गए जब सहायक सचिव ने सरपंच पवन राठौर को फोन कर जानकारी दी तब सरपंच साहब, सहायक सचिव को गाड़ी पर बिठाकर थाने पर रिपोर्ट लिखवाने के लिए आए यहां पर थाना स्टाफ एवं थाना प्रभारी द्वारा सहायक सचिव के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की गई एवं जातिगत सूचक शब्दों से अपमानित किया गया ।
इस संदर्भ में फरियादी नवीन तंवर का कहना है कि “मैं अपनी पंचायत से रात को घर लौट रहा था तभी अमोदिया गांव के पास मोड़ में मुझे गुलाब पिता पूनम चंद ,सुभाष पिता पूनमचंद, मनोज पिता सुरेशचंद्र, रितेश पिता सुरेशचंद्र,विशाल भानेज, अंकित पिता गुलाबचंद ने रोककर मारपीट की एवं अचेत अवस्था में छोड़कर पहले रिपोर्ट कराने थाने पहुंच गए जब मैं सरपंच साहब को साथ लेकर थाने पर रिपोर्ट करवाने आया ।
तब थाना प्रभारी एवं उनके स्टाफ द्वारा मेरे साथ गाली गलौज की गई और मेरी रिपोर्ट लिखने के बजाय मेरे और मेरे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली और मुझे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया इस घटना के बाद मैंने सहायक सचिव सचिव एवं सरपंच संघ के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम ज्ञापन दिया है जिसमें मेरे साथ हुई अभद्रता एवं घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया है। तथा थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की गई है, यदि सुनवाई नहीं होती है तो तीन दिवस के अंदर सभी पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव आंदोलन करेंगे।