क्षेत्र में सभी उस समय अवाक रह गए जब एक नशे के आदि शराबी युवक ने धनामंडी के एक व्यापारी को अचानक चाकू मार दिये।
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़. क्षेत्र में सभी उस समय अवाक रह गए जब एक नशे के आदि शराबी युवक ने धनामंडी के एक व्यापारी को अचानक चाकू मार दिये। दरअसल घटना 11 बजे लगभग की है। शहर के धानमंडी में घर के बाहर पानी भर रहे व्यापारी पर आरोपी युवक ने चाकूओ से हमला कर दिया ।
जिसमें धानमंडी निवासी व्यापारी विनोद पिता तेजमल भंडारी उम्र 64 वर्ष घायल हो गए। घटना में घायल के सर पर ईंट मारना की बात भी सामने आयी है व कमर में चाकू लगे है। पड़ोसियों ने घटना को देखा व तुरन्त आरोपी युवक को पकड़ा तथा घायल व्यापारी को जिला अस्पताल पहुँचाया।
आरोपी युवक की पहचान गौरव पिता गोपाल पुरोहित उम्र 22 वर्ष निवासी रामपुरिया के रूप में हुई है। आरोपी युवक को पकड़कर पड़ोसियों ने पुलिस के हवाले करने से पहले जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए है व मामले की जाँच की रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशेड़ी है व घटना के वक़्त भी शराब के नशे में था।