सरकार के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में उज्जैन में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ सरकार के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 जुलाई 2022 को थाना चिमनगंज के अंतर्गत कुख्यात बदमाश प्रकाश उर्फ ओम जाटव पिता रामचंद्र जाटवा उम्र 40 वर्ष निवासी साहेब खेड़ी दुर्गा कॉलोनी उज्जैन जो कि विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है ।
जिसके विरुद्ध तीन हत्या के प्रकरण, हत्या का प्रयास, घर घुसकर मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखना, बलवा, मारपीट, चोरी,डकैती की तैयारी, शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर प्रकृति के कुल 39 अपराध दर्ज है ,अपराधी का पूरे क्षेत्र में आतंक है तथा जो वर्तमान में घटिया थाने में 3 मई 2020 को हुए हत्या के प्रकरण में आरोपित है ।
बदमाश ओम जटवा द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति( दो मंजिला दो मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन के समन्वयक व सहयोग से आज गिराया गया उपरोक्त कार्रवाई से जनता में एक अच्छा संदेश गया है तथा लोगों में भी संदेश गया है की अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने में पुलिस व प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा*