नारायणगढ़ /निशा बोरिया सौधर्म पाट परम्परा के देदीप्यमान दिवाकर,युगप्रभावक, पुण्य सम्राट, आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयन्त सेन सूरिश्वर जी म.सा.के 89 वे जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् द्वारा दिनांक 29 नवम्बर 2024 शुक्रवार अगहन वदी तेरस को सभी शाखाओं से मानव सेवा के प्रकल्प ,जीवदया , गुरू गुणानुवाद व वरिष्ठो का बहुमान आदि कार्य करने का आव्हान किया गया था ।
आपके संकल्प का पुष्प पुण्य सम्राट के पावन चरणों मैं समर्पित करने के उपदेश निम्न सुकृत कार्य नारायणगढ परिषद शाखा के द्वारा किये गये।
जीवदया अंतर्गत सुबह पशुओं को प्रितम गौशाला मे पशुऔ को गुड़ व खल खिलाया गया। दोपहर मे पुण्य सम्राट की अष्ठप्रकारी पूजन महिला परिषद् व पार्शव महिला मडंल के द्वारा राजेंद्रसुरी जैन पौषधशाला मे पढाई गई जिसका लाभ परिषद् अध्यक्ष सुलोचना रुंगरेचा परिवार ने लिया।।
श्रीसंघ के अध्यक्ष नवयुवक परिषद के राष्टि्य कार्यकारिणी सदस्य अमित रूंगरेचा सचिव स्नेह हिंगड़ नवयुवक परिषद नारायणगढ़ शाखा के अध्यक्ष कपिल जी हिंगड़ प्रचार मंत्री प्रितेश बोरिया व परिषद प्परिवार के पदाधिकारियों की उपस्थिति समस्त कार्यक्रमों मे रही। शाम को 6बजे गुरु गुण इक्किसा व पुण्यसम्राट इक्किसा
गुरु गुणानुवाद व 3 लक्किडां खोले गये प्रथम नक्ष बोरिया व्दितीय कक्क्षी बोरिया तृतीय मीना जी कुमठ उसके आरती की गई उपरोक्त जानकारी निशा बोरिया ने बताया की जबरदस्त उत्साह व श्रध्दा के साथ गुरुदेव पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी का 89 वां जन्मदिवस भरपुर उल्लास के साथ मनाया गया