इंडियामिक्स/इछावर बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिन्दू समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार और हिंसक हमले के विरोध में बुधवार को इछावर के सकल हिंदू समाज द्वारा विरोध प्रकट किया गया इस दौरान शहर पुरी तरह से बंद रहा । नगर के प्रतिष्ठानों में ताले नहीं खुले इस दौरान लोगो को चाय पान गुटखे को लेकर परेशान होते दिखाई दिये । सकल हिंदू समाज संत महात्माओं धार्मिक व्यापारियों व सामाजिक संगठनों ने एक जूट होकर दोपहर 12 बजे से आजाद चौक मे एकत्रित होकर शांतिपूर्ण ढंग से नगर के प्रमुख मार्ग यादव पुरा, पान चौराहे, वर्मा चौक, पुराना बस स्टैंड, कोली पुरा, खेड़ी पुरा, सिविल अस्पताल के सामने थाने के पास से तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इछावर के आजाद चौक से शुरू हुई रैली में बड़ी संख्या में इछावर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए रेली में सकल हिंदू समाज के लोगो में बांग्लादेश के प्रति आक्रोश नजर आ रहा था इस दौरान रैली में शामिल लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे । इस दौरान हिन्दू संत और वक्ताओं ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यको पर इस्लामीक कट्टरपंथियो द्वारा हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है ।
बांग्लादेश सरकार कट्टरवादी तत्वो के साथ है । अन्य एजेंसियां इसे रोकने के स्थान पर मूकदर्शक बनी हुई है। सकल हिंदू समाज इस की भर्त्सना करता है ।