पंजाब के बठिंडा में बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुजुर्ग दंपती के शव घर पर खून से लथपथ हालत में मिले हैं। वहीं घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था
![Elderly couple murdered in Punjab](https://www.indiamix.in/wp-content/uploads/2025/01/1002538059-1024x576.avif)
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स पंजाब के बठिंडा में बुजुर्ग दंपती की हत्या की गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बठिंडा के गांव बढियाला में बीती रात बुजुर्ग दंपती की तेजदार हथियारों से हत्या की गई है। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग कयास सिंह अपनी पत्नी अमरजीत कौर के साथ खेतों की ढाहनी में रहता था। बीती देर रात जब इनका दिल्ली रहने वाला बेटा अपने माता-पिता को फोन कर रहा था। उसके कई बार फोन कॉल करने के बावजूद दंपती ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को फोन किया। इसके बाद गांव के लोग कयास सिंह के घर पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।
दोनों बुजुर्ग जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद इनके बेटे को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि हमलावरों ने बुजुर्ग दंपीत की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या की है। हालांकि दोनों की हत्या लूट के इरादे या किसी अन्य मकसद से की गई है इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की अलग-अलग टीम घटना की गहनता से जांच कर रही है।