पंडे पुजारी और पुलिस के आला अधिकारी हुए आमने सामने, धक्का मुक्की के बीच उज्जैन एसपी और कलेक्टर भी बीच बचाव करते दिखाई दिए ।
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ श्रावण माह में उज्जैन के विश्व प्रसिद्द बाबा महाकाल की चौथी सवारी से पहले मंदिर के अंदर पुलिस प्रशासन और पंडे पुजारी के बीच झड़प हो गई।।
सूत्रों के अनुसार पूरा मामला ये बताया जा रहा है मंदिर के एक पुजारी का लड़का बिना ID कार्ड के मंदिर में प्रवेश कर गया था जिसको प्रवेश करते हुए देख उज्जैन CSP ने रोका और इस बात को लेकर पुजारी का लड़का आक्रमक हो गया और दोनो के बीच अच्छी खासी हातपाई भी हुई ।
मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो मौके पर एसपी, कलेक्टर और आला अधिकारी पहुँचे और मामले को शांत किया । सवारी के 1 दिन पहले ही नागपंचमी पर मंदिर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी, इंदौर क्षेत्र का राजनेता गोलू शुक्ला अपने साथियों के साथ पहुँचा था
नागचनद्रेश्वर मंदिर में प्रवेश कर नियमो का अल्लघन किया था जिसको देखते हुए कलेक्टर ने धारा 188 के तहत कार्यवाई के आदेश तो दिए थे लेकिन उसमे भी अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई।।