उधार में लिए 60 हजार रूपये की राशि को लेकर तीन युवकों द्वारा मिलकर की गई रामेश्वर के अंधे कत्ल की वारदाता का खुलासा नागदा पुलिस द्वारा बुधवार को किया गया।
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर एवं थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा द्वारा ली गई प्रेसवार्ता में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 27 जुलाई को थाना नागदा पर ग्राम बनवाडा चम्बल नदी के पास एक अज्ञात व्यक्ति के मृत अवस्था में पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी नागदा मय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुॅचे थे थे जहाॅं खाई में पडी लाश पाई गई थी जिस पर मर्ग कायम कर तफतीश की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसपी मनोज कुमारसिंह के मार्गदर्शन में पुलिस व एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौके पर ही मृतक के भाई जितेन्द्र पिता शंकरलाल ने उसे अपने भाई के रूप में पहचान की थी। मृतक का अन्त्य परीक्षण भी एमवाय अस्पताल में करवाया गया था।
रूपयों के लेन-देन को लेकर की थी हत्या
पुलिस ने पुरी घटना का सिलसिलेवार खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों व ग्रामवासियों से पुछताछ से जानकारी लगी कि मृतक रामेश्वर ने अपनी साथी मिस्त्री समरथ पिता निर्भयराम बलाई निवासी श्रीराम काॅलोनी खाचरौद को 60 हजार रूपये 2 प्रतिशत ब्याज पर एक वर्ष पहले उधार दिये थे। मृतक रामेश्वर अपने उधारी के पैसे समरथ से मांगता था। इसी दौरान 20 जुलाई को मृतक रामेश्वर अपने उधारी के पैसे लेने के लिये समरथ के पास गया था उसके बाद वापस नहीं आया। जिसकी गुमशुदगी की रिर्पोट परिजन द्वारा थाना खाचरौद पर 23 जुलाई को दर्ज करायी गई थी उसके बाद 27 जुलाई को रामेश्वर की लाश सडी-गली अवस्था में ग्राम बनवाडा के पास नाले में पडी पायी गई।
मृतक के परिजन के द्वारा पुछताछ पर बताया कि मृतक रामेश्वर, भैरूलाल चमार के साथ उधारी की राशि लेने के लिये समरथ के पास गया था साक्षी सुरेश जाटवा के द्वारा मृतक को भैरूलाल के साथ 22 जुलाई को 12.30 बजे अंतिम बार देखा तथा साक्षी पप्पु गोयल के कथन में 22 जुलाई की शाम 5-6 बे के बीच मृतक रामेश्वर से उसके फोन पर चर्चा करना मृतक के द्वारा समरथ बलाई निवासी खाचरौद एवं उसके साले बबलू बलाई, रवि बलाई निवासी गढी भैंसोला के साथ बनवाडा पर चंबल नदी पर पार्टी करना बताया, सभी साक्षियों द्वारा उक्त व्यक्तियों द्वारा मृतक रामेश्वर की हत्या करने का संदेह जाहिर किया जाने पर तथा शोर्ट पीएम रिर्पोट पर से आरोपी संदेही भैरूलाल, समरथ, बबलु, रवि, के विरूद्ध अपराध क्र. 406/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का कायम किया गया।
आखिर क्यों कि थी रामेश्वर की हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपीयों से पुछताछ करने पर उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपीयो ंने हत्या का जो कारण बताया उसमें उन्होंने बताया कि मृतक रामेश्वर मय ब्याज के 90 हजार रूपये मांग रहा था जबकि आरोपी समरथ 50 हजार देने को तैयार था, इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी तथा दारू पार्टी के बहाने उसे चंबल नदी के समीप बनवाडा में बुलाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपीयों ने नशे में मृतक को चाकु व बियर की बोतल से मारकर हत्या कर लाश को झाडियों में छुपा दिया था। आरोपीयों ने मृतक की मोटर सायकल को भानपुर मल्लाखेडी गांव के जंगल में झाडियों में छुपाया था। आरोपी भैरूलाल को घटना के अंजाम देने में पुरा सहयोग करना बताया।