आरोपीयों द्वारा सर्राफा व्यवसायी के मुनीम गोपाल माहेश्वरी का बेग छीनकर की गई दो लाख रूपये की सनसनीखेज लूट का खुलासा
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ नागदा । 20 जुलाई की रात्रि 8 बजे नागदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्ची बाजार जामा मस्जिद के पीछे पंकज कोलन वाली पतली गली में आरोपीयों द्वारा सर्राफा व्यवसायी के मुनीम गोपाल माहेश्वरी का बेग छीनकर की गई दो लाख रूपये की सनसनीखेज लूट का खुलासा गुरूवार को पुलिस अधीक्षक मनोजकुमारसिंह ने नागदा थाने पर प्रेसवार्ता के दौरान किया। इस अवसर पर एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा भी मौजुद थे।: कैसे दिया था वारदात को अंजाम
एसपी श्री सिंह ने बताया कि मुनीम गोपाल माहेश्वरी मिर्ची बाजार नागदा की ज्वेलरी की दुकान पर करीब डेढ वर्ष से एकाउन्टेंट का कार्य करता है, वह प्रतिदिन खाचरौद से करीब 11 बजे दुकान मालिक अल्पेश नागदा के साथ दुकान पर आता है तथा उनके साथ ही वापस जाता है। घटना वाले दिन शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर लेनदेन का हिसाब कर 2 लाख रूपये एक कत्थई कलर के रेग्जीन के बैग में रखकर करीब 8 बजे दुकान का शटर बंद कर रूपयों से भरा बैग कन्धे पर टांग कर सर्राफा व्यवसायी अल्पेश और नौकर संदीप, विरेन्द्र सभी लोग अल्पेश के गैरेज के लिए पैदल निकले थे, सर्राफा व्यवसायी अल्पेश और विरेन्द्र आगे निकल गए थे, मुनीम गोपाल माहेश्वरी तथा नौकर संदीप साथ में मिर्ची बाजार वाले रोड से पंकज कोलन वाली पतली गली में आए तभी जामा मस्जिद के पीछे की तरफ से मोटर सायकल पर सवार होकर एक व्यक्ति आया तो पतली गली होने से संदीप आगे निकल गया, तभी गली के चैराहे पर एक व्यक्ति ने पीछे से आकर मुनीम गोपाल के कंधे पर टंगा रूपयोें से भरा पैग खींचा, जब मुनीम ने बैग नहीं छोडा तो उसने धक्का देकर गिरा दिया और और रूपयों से भरा बैग छीन कर भागा, उसके साथ एक लडका और भागता हुआ दिखाई दिया, मुनीम के चिल्लाने पर सेठ अल्पेश और नोकर संदीप ने दोनों बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गये।
बैग छिनने वाले दुबले-पतले लम्बे कद का काले कलर की शर्ट पहन रखी थी जो पक डमें आने पर नागदा पुलिस को सूचना दी जिस पर से थाना नागदा में अपराध क्र. 375/20 धारा 392 भादवि में दर्ज किया गया था।: लूट की राशि से खरीदी मोटर सायकल, खाने-पीने पर भी उडाए पैसे आरोपीयों ने लूट की राशि से एक मोटर सायकल भी खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी चेतन राजपुत ने लुट किये रूपए में से 21500 रूपए में एक हिरोहोण्डा मोटर सायकल क्र. एमपी13एमके 1943 खरीदी तथा 4500 रूपये के कपडे दो जिन्स व दो शर्ट, एक लोअर व एक जोड चप्पल खरीदी, घटना के बाद से आज तक उसने 5 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिएव बाकी के बचे 19 हजार रूपए तथा मोटर सायकल खरीदने का स्टाम्प, लूटे गए बैग आरोपी के घर से बरामद किया गया। इसी प्रकार कैलाश ने भी लूट करना स्वीकार किया व बंटवारे में मिले 50 हजार में से 3 हजार खाने पीने में खर्च कर दिए शेष 47 हजार उसके घर में गेहूॅं की टंकी से बरामद किए गए। राकेश ने भी लूट के 50 हजार में से 2 हजार खाने पीने में खर्च किए बाकी 48 हजार आरोपी के घर से स्टील के डब्बे से बरामद किए गए। भादर ने 3000 रूप्ए खाने-पीने पर खर्च कर दिए शेष 47 हजार आरोपी के घर में प्याज के कट्टे में से बरामद किए गए तथा वारदात में उपयोग की गई मोटर सायकल को भी बरामद किया गया।
नगदी एवं मोटर सायकलों को किया जप्त
पुलिस ने नगदी 1 लाख 61 हजार, लूट के रूपए से खरीदी गई मोटर सायकल क्र. एमपी 13एमके 1943 कीमती 21500 रूपये तथा लुट के रूपए से खरीदे गए कपडे व चप्पल कीमती 4500 रूपए कुल 1 लाख 91 हजार के अलावा घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल हीरो होण्डा डिलक्स क्र. एमपी43 एमडी 1025, एमपी13 एमजे 7712 को बरामद किया है।
यह हैं आरोपी
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चेतन पिता गुलाबसिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी नई आबादी लेकोडिया टांक थाना खाचरौद, कैलाश पिता मांगूसिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम दिवेल थाना खाचरौद, राकेश पिता दयाराम मालवीय जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी ग्राम दिवेल थाना खाचरौद, भादर उर्फ मोहनसिंह पिता नरसिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम निपानिया थाना नागदा बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है
इनकी रही सराहनिय भूमिका, एसपी ने की 10 हजार के ईनाम की घोषणा
लुट की वारदात के खुलासे में एएसपी श्री भूरिया, सीएसपी श्री रत्नाकर, टीआई श्री शर्मा के अलावा उनि बिजेन्द्र छाबरिया, होतंमसिंह बघेल, आरक्षक ईश्वर, मनोहर, दिनेश गुर्जर, यशपालसिंह, सुनील बैस, सुखदेव सोलंकी, की भूमिका सराहनिय रही। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने टीम को 10 हजार का ईनाम दिए जाने की घोषण भी