अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना आष्टा पुलिस ने थाना आष्टा, पार्वती एवं आसपास थाना क्षेत्रों की विगत एक वर्षों में चोरी गई ट्रालियॉ के संबंध में खुलासा
सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशन में वाहन चोरी की वारदात की रोकथाम के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना आष्टा पुलिस ने थाना आष्टा, पार्वती एवं आसपास थाना क्षेत्रों की विगत एक वर्षों में चोरी गई ट्रालियॉ के संबंध में खुलासा कर कुल 08 ट्राली चोरों को गिरफ्तार कर 03 ट्रालियों एवं ट्रालियों के हुलिया परिवर्तन में उपयोग की गई सामग्री पेंट, गैस बेल्डिंग, एक मोटर सायकिल , ट्रेक्टर आदि बरामद करने में सफॅलता प्राप्त की हैं।
जानकारी अनुसार विगत दिनों थाना आष्टा में पंजीबद्ध अपराध क्र. 472/20 में चोरी गई एक ट्राली इछावर में अजीज पिता रफीक खाँ के अजमेरा के एग्रो वर्कशाप पर रखी होने व उसमें बेल्डिंग एवं पेंट कर परिवर्तन करने का कार्य होने की सूचना प्राप्त होने पर इछावर पुलिस का सहयोग लेकर थाना आष्टा पुलिस के द्वारा सूचना की तस्दीक की गई । अजमेरा एग्रो वर्कशाप के मालिक अजीज खाँ से पूछताछ की गई तो उसने यह बात स्वीकार की कि वह अपने अन्य साथियों के साथ एक चोर गिरोह चलाते हैं जो क्षेत्र से ट्रालियाँ चुराकर अपनी वर्कशाप में उनमें बदलाव करता हैं । जिसका मुख्य सरगना इछावर का भगवानसिंह पिता तेजपाल खाती उम्र 45 साल है जो अपने ट्रेक्टर के माध्यम से अपने साथी राधेश्याम , पिन्टू , ओमप्रकाश के माध्यम से ट्रालियाँ चोरी करवाकर अजमेरा वर्कशाप पर छुडवाने का काम करता है।
घटना में शामिल चोर गिरोह के कुल 08 सदस्यों (1) अजीज खाँ पिता रफीक खाँ उम्र 28 साल निवासी इछावर (2) राधेश्याम पिता आत्माराम मेवाङा उम्र 32 साल निवासी सामरदा (3) पिन्टू पिता जशरथ मालवीय उम्र 28 साल निवासी सामरदा (4) संदीप पिता रामलखन वर्मा उम्र 23 साल निवासी सेमली जजीद (5) वसीम खाँ पिता बाबू खाँ उम्र 23 साल निवासी सतपीपलिया (6) जीवन पिता देवनारायण बागरी उम्र 21 साल निवासी इछावर (7) मुख्य सरगना भगवनसिंह पिता तेजपाल खाती उम 45 साल निवासी इछावर को गिरफ्तार किया गया है । ग्राम गुराडिया की चोरी हुई ट्राली खरीदने के आरोप में भँवरा के (8) मुन्ना पिता एहसान खाँ उम्र 23 साल को भी गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपियों के विरूद्ध थाना आष्टा में 1-अपराध 472/2019 धारा 380 भादवि. 2- अपराध क्रमांक 486/2020 धारा 379 भादवि. , 3- थाना सिद्धिकगंज अपराध क्रमांक 79/2020 धारा 379 भादवि., थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 79/20 धारा 379, 275/2020 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध हैं ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. रामबाबू राठौर, सउनि. शिवलाल वर्मा , सउनि. सुरेश राज , प्रआर. 223 अशोक श्रीवास्तव, आर. 126 जितेन्द्र , आर. 379 चंद्रप्रताप , आर. 739 शैलेन्द्र के अलावा थाना सिद्दीकगंज के उपनिरी. लोकेन्द्रसिंह तोमर एवं थाना पार्वती पुलिस की भी सराहनीय भूमिका रही है ।