शहर में लगातार कोरोना का कहर जारी है, आज जिले में 18 कोरोना पेशेन्ट आये सामने, अब तक जिले का कुल आंकड़ा 500 के पार, रविवार का LOCKDOWN बेअसर !
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। अब तक जिले में कुल 12,840 कोरोना संदिग्ध सैम्पलों की जाँच की जा चुकी है जिसमे आज दिनाँक तक कुल 523 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉज़िटिव पायी गयी। कोरोना से वर्तमान में कुल 14 मौत रतलाम जिले में नोट की गयी है। यह सभी जानकारी रतलाम जिला प्रशासन द्वारा आज दिनाँक में जारी कोरोना बुलेटिन से प्राप्त की गयी।
आज नवीन 18 कोरोना पेशेन्ट मिले तथा 4 डिस्चार्ज हुए
जनसम्पर्क से मिली जानकारी में आज 4 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है तथा आज दिनांक में डी एच ट्रू नॉट जांच में 3 सैंपल पॉजिटिव तथा #GMC लैब में 15 सैंपल पॉजिटिव प्राप्त हुए। जिनमे सैलाना जेल के 30 वर्षीय तथा 41 वर्षीय पुरुष रतलाम के रामबाग की 59 वर्षीय तथा 33 वर्षीय महिला एमआई टाउन के 44 वर्षीय पुरुष डीआरपी के 30 वर्षीय पुरुष सदगुदरी मार्ग के 42 वर्षीय पुरुष 13 वर्षीय बालिका 80 फिट रोड के 27 वर्षीय पुरुष लक्ष्मी नगर की 53 वर्षीय महिला ग्राम खोखरा की 33 वर्षीय महिला ग्राम बिरमावल की 45 वर्षीय महिला ग्राम मंडावल की 48 वर्षीय महिला तथा 65 वर्षीय पुरुष बड़ावदा थाना के 29 वर्षीय पुरुष अभिनंदन कॉलोनी एक्सटेंशन जावरा के 34 वर्षीय पुरुष तथा आलोट की 56 वर्षीय महिला व पुलिस थाना आलोट के 29 वर्षीय पुरुष का सैंपल पॉजिटिव मिला।
अब तक कुल 88 एक्टिव कोरोना केस जिले में है। एक्टिव सभी मरीज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
LOCKDOWN के दिन पिकनिक स्पॉट फूल:-
लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है ऐसे में अनलॉक की छूट में काफी कुछ इज़ाफ़ा जिला प्रशासन द्वारा किया गया है मगर एक दिन के लॉक डाउन को सभी मुँह चिढ़ाते नज़र आ रहे है। शहर की जनता दी गयी छूट का मन मुताबिक फायदा उठा कर खुद को ही ख़तरे में डाल रही है। ऐसा नज़ारा टोटल लॉक डाउन कहलाने वाले रविवार को देखने को मिला। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जामण-पाटली, केदारेश्वर, सातरुण्डा,इसरथुनी आदि ऐसे स्थानों पर जमकर लोगो ने अपने घरों से बाहर परिवारव मित्रो संग पिकनिक का मौज उठाया। ज्ञात हो कि पिकनिक व सेर सपाटे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध के आदेश जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक दे रखे है।