पीएम किसान के तहत 8.55 करोड़ किसानों के खातों में भेजे गए 17 हजार करोड़ रुपए , 2 हजार रुपये की छठी किस्त जारी
झाबुआ / इंडियामिक्स न्यूज़ पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत 2 हजार रुपए की छठी किस्त जारी की। 8.55 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपए की वित्त पोषण सुविधा का शुभारंभ किया। बता दे की पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों को सालाना 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
इस योजना की शुरुआत से अब तक लगभग 10 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिला है। इस किस्त के बाद अब तक किसानों को करीब 92 हजार करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं।यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जाती है।इस स्कीम की अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान किसानों के लिए बड़ा सहारा बनकर उभरी. लॉकडाउन में ही करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए.।
झाबुआ जिलें में पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति
जिलें में विभाग द्वारा किसानों का रजिस्ट्रैशन करते वक्त काफी गडबडी हुई । नाम ,अकाउंट नम्बर ,आईएफसी कोड सही से पोर्टल पर दर्ज नही हो पाने के कारण कई किसान आज भी सम्मान निधि से वंचित है। किसान इस त्रुटि को सुधरवाने के लिये पटवारीयों के चक्कर लगा रहे है। तो वही कई किसानों का आज तक पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन नही हुआ ।
किसान इस तरह करा सकते है रजिस्ट्रैशन
किसान CSC के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन करा सकता है इसके अलावा किसान आधार कार्ड , खसरा नकल ,बैक पासबुक साथ ले जाकर सीधे सम्बन्धित हल्के के पटवारी से सम्पर्क कर रजिस्ट्रैशन करवा सकता है।