नर्मदा जल के कलश 102 गांवों के बूथों पर देकर मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा निकालक रगांव-गांव जाकर नर्मदा परियोजना के बारे में जानकारी दी जाएगी
धार / इंडियामिक्स न्यूज़ नर्मदा के जल काे बदनावर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कोटेश्वर आगमन पर नर्मदा परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। नर्मदा के आगमन को लेकर क्षेत्र में नर्मदा यात्रा निकाली जा रही है। जाे 102 गांवाें में पहुंचेगी।
नर्मदा जल के कलश 102 गांवों के बूथों पर देकर मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा निकालकर घर-घर मां नर्मदा का अभिनंदन किया जाएगा। रथ को पूजा पाठ कर रवाना किया।
गांव-गांव जाकर नर्मदा परियोजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। पूर्व महापौर व बदनावर विधानसभा चुनाव प्रभारी कृष्णमुरारी मोघे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पटोंदिया, महेंद्रसिंह शक्तावत, दिनेश गिरवाल, ईश्वरलाल पाटीदार, नारायण सिंह देवड़ा, परमानंद पाटीदार, शिवरामसिंह रघुवंशी, हितेंद्रसिंह पुरोहित, योगेश मुकाती, मितेश शर्मा, योगेंद्रसिंह रघुवंशी समेत कार्यकर्ता मौजूद थे