लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए इंदौर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस ने सड़क पर चक्कर लगा रहे घुमक्कड़ों को सबक सिखाने का एक दिलचस्प तरीका निकाला है.पुलिस सबसे पहले सड़कों पर घूम रहे तफरीबाजों से उठक-बैठक लगवा रही है. इसके बाद पुलिस इन लोगों से चौक-चौराहों पर 1-1 घंटे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने की ड्यूटी करवा रही है.
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
इंदौर: कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित शहरों में शुमार होने के बाद भी इंदौर के लोगों में इसका जरा भी डर नहीं देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन ही तफरीबाज सड़कों पर घूमते नजर आए. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए इंदौर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस ने सड़क पर चक्कर लगा रहे घुमक्कड़ों को सबक सिखाने का एक दिलचस्प तरीका निकाला है. इस तरीके को अपनाने के बाद तफरीबाजों को न केवल सबक मिल रहा है बल्कि इस संकट काल में ड्यूटी कर रही पुलिस की तकलीफ भी समझ आ रही है.
इंदौर पुलिस सबसे पहले सड़कों पर घूम रहे तफरीबाजों से उठक-बैठक लगवा रही है. इसके बाद पुलिस इन लोगों से चौक-चौराहों पर 1-1 घंटे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने की ड्यूटी करवा रही है.
आपको बता दें कि इंदौर में पुलिस जगह-जगह चौराहे पर चेकिंग में जुटी हुई है. पुलिस के लिए इन लोगों को समझाकर घर में बैठाना एक बड़ा टास्क बन गया है. हर तरह की समझाइश के बाद जब लोग सुधरने को तैयार नहीं हुए तो अब ये अनोखा तरीका निकाला है.