सतना जिले के तहसीलदार आए दिन वकीलों के साथ करता दुर्व्यवहार व परेशान 15 दिवस के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो करेगे बहिष्कार वकील संघ
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ मैहर- बदेरा तहसील के नायब तहसीलदार अजीत तिवारी इस समय अपने कार्य के लापरवाही के कारन हमेशा से सुर्खियों मे रहते हुए एक बार पुनः सुर्खियां मे आ गए व अपने कार्य के लापरवाही मे काम ना करना पडे जिसको लेकर जब वकीलों के द्वारा राजस्व के मामले को लेके जाते है तभी वकीलों को किसी ना किसी मामले मे दुर्व्यवहार व परेशान करते है। ऐसा मामला जब एक ओर आया जब सिनियर वकील आयतुल्लाह खान के द्वारा नायब तहसीलदार के आदेश के खिलाफ SDM न्यायालय ने मे आपील दायर किया गया जहा पर एस डी एम न्यायालय ने तहसीलदार का आदेश को खारिज करते हुए मामला को निरस्त कर दिया ।
उसी आदेश के पालन मे वकील जब एस डी एम महोदय के आदेश को लेके नायब तहसीलदार अजीत तिवारी के पास लेके गए तभी तहसीलदार के द्वारा वकील आयतुल्लाह खान को कहा की 2 चार हजार रूपए देके आदेश करवा लेते हो जब की अयातुल्ला खान अपने स्वच्छ छावी के नाम से जाने जाते थे पिता स्व. इनायतुल्हा खान एक मैहर विधानसभा मे ऐसे किर्मिनल वकील के नाम से जाने जाते थे जिनके ऊपल किसी तरह का दाग नही थे। उनकी कार्यप्रणाली ऐसी थी की आज कई जुनियर वकील उनसे सीख के एक मुकाम मे पहुच गए है ओर इन्हे के सीखाए हुए बेटे अयातुल्लाह खान भी चल रहें है।
पूर्व मे भी नायब तहसीलदार अजीत तिवारी के द्वारा वकीलों के साथ दुर्व्यवहार व परेशान जिसमे वकीलों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को दे चुकें है ज्ञापन ।
पूर्व मे हमेशा सुर्खियों मे रहे नायब तहसील अपने कार्य के प्रति लापरवाही व दुर्व्यवहार के कारन जाने जाते है। वकीलों के द्वारा कई बार नायब तहसीलदार की शिकायत ज्ञापन के मध्यम से पत्र मे शिकायत दे चुकें है की इसके खिलाफ कडी कार्यवाही करे व मैहर से हटाया जाए। मगर आज तक नही हटाया गया नायब तहसीलदार को आखिर क्यों?
15 दिवस के अन्दर कार्यवाही नही हुई तो वकीलों के द्वारा राजस्व न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा
बार एसोसिएशन के सयोजक अध्यक्ष फूलचंद पटेल ने अपने सदस्यों के साथ SDM को एक पत्र के मध्यम से ज्ञापन दिए है की 15 दिवस के अन्दर नायब तहसीलदार के ऊपर कार्यवाही करे व हटाया जाए नही तो हम लोग राजस्व न्यायालय का बहिष्कार करेगें।
इस सभी मामले मे वकीलों के द्वारा सतना कलेक्टर से लेके मुख्य सचिव व प्रदेश के मुख्यमंत्री तक शिकायत भेज चुकें है। अब देखना यह होगा की आखिर नायब तहसीलदार के ऊपर कब तक कार्यवाही होगी व हटाया जाएगा जिससे वकील कितने सतुंष्ट होगें ये देखना बाकी होगा।