पात्रता पर्ची का हुआ वितरण, राशन दुकानों पर मिला राशन, सेवा सप्ताह के अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम, थूरिया में 37 लाख की लागत से बनने वाली गौशाला का हुआ भूमिपूजन
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ कन्नौद:37लाख रुपये की लागत से बनने वाली गोशाला और गैब्रियल मार्ग भूमिपूजन विधायक आशीष शर्मा ने किया
कन्नौद। जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुरीया में 37लाख रुपये की लागत से बनने वाली गोशाला एवं ग्रेवल मार्ग का भूमि पूजन विधायक आशीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर पर उन्होंने कहा कि थुरीया से तीन टप्पर मार्ग बन जाने से आने जाने मैं ग्रामीणों को सुविधा होगी, बारिश के दिनों में यह मार्ग चलने लायक नहीं रहता है।
इस अवसर पर सरपंच लखन मीणा, सचिव नारायण पिपले, सहायक सचिव विजेंद्र हरसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ विजय गुर्जर, गुड्डू पटेल, राजेश चौहान, हरिराम करवाड़ा, अनोखी चौहान रामलाल शर्मा, श्री परमार रतनलाल चुलावत, घनश्याम पटेल आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन महेंद्र एस जाट द्वारा किया गया।
इसी प्रकार पानीगांव पंचायत में हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण सरपंच प्रतिनिधि पवन अकोतिया, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश बैरागी, ओबीसी मोर्चा विधानसभा प्रभारी महेंद्र एस जाट, पंचायत सचिव उदयसिंह सोलंकी, जीआरएस जहीर खान आदि ने किया। शासकीय उचित मूल्य दुकान पर हितग्राहियों को 4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 1 किलो चना, 1 किलो नमक वितरित किया गया।