सराफा बाजार मे शटर तोड कर चोरी का प्रयास करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार, शटर तोडकर चोरी करने के थाना अमरपाटन एवं सिहपुर के दो अन्य मामलो का भी खुलासा
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री रियाज इकवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन तथा श्री रविशंकर पाण्डेय एसडीओपी नागौद के निर्देशन एव थाना प्रभारी नार्गाद आर. पी. सिह के नेतृत्व मे निम्नुसार कार्यवाही की गयीःः
दिनांक-11. 03. 2020 को फरियादी मनोज कुमार सोनी निवासी गाधी चौराहा ट्वारा थाना नागौद ने रिपोर्ट किया कि करीबन रात्रि 02.30 बजे अज्ञात चोरो दवारा गोदाम शटर का ताला तोड़कर 2 दुकानो में चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसी दौरान थाना नागौद पुलिस के गस्ती दल के जबान आर. 118 धर्मेन्द्र सिंह,नायक 21 अतेन्द्र त्रिपाठी की सक्रियता के कारण उक्त चोर कोई समान चुराने में सफल नहीं हो पाये थे।उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना नागौद में अप.क्र. 501/2020 धारा-457. 380,511 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
दौरान विवेचना चोरो की हुलिया. एवं मो. सा के हुलिया के आधार पर कस्वा नागोद में बाहर से आने जाने वाले लोगो की पतारसी कर कडी नाकाबंदी एव निगरानी की गयी जिसके कारण चोर बाहर निकलने में सफल नही हो पाये और कस्बा नागौद मे ही घटना के उपरांत गढी टोला, लहगिरान मोहल्ला तरफ अपने रिस्तेदारी में रुके रहे। दिनांक 16. 09. 2020 को जरिये मुखविर सूचना मिली कि उसी हुलिया के दो लड़के सिल्वर रंग की एचएफ डीलक्स मो.सा के साथ सराफा बाजार तरफ से बस स्टेण्ड नागौद की ओर जाते देखे गये है। जिन्हे तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लेकर मौके पर पूछताछ की गयी तो पहले उन्होंने अपने को जिला पन्ना का निवासी होना बताया और नागौद मे आने का कोई संतोष जनक कारण नही बताया जो संदेह होने पर उनकी जामा तलाशी ली गयी तो दोनो के पास से ताला तोड़ने के लिये लम्बा वोल्ड एव काटने के लिये हेक्सा ब्लेड मिले।
जिन्हें पूछताछ हेतु हमराह स्टाफ के पीडब्लूडी रेस्टहाउस ले जाकर विधिवत पूछताछ की गयी तो इन्होने अपना सही नाम पता 1. शहवान शाह पिता नौशाद शाह उम्र-23 साल, 2. रमजान खान पिता जहान खान उम्र-22 साल दोनो. निवासी मानपुर थाना मैहर जिला सतना म.प्र का होना बताये . जिनके मेमो. कथन के आधार पर फरियादी के गोडाउन मे लगा टूटा हुआ ताला भी बरामद किया गया तथा पूछताछ में उक्त बदमाशो ने यह भी खुलासा किया कि दिनांक 13-11. 09. 2020 की दरमियानी रात को थाना सिहपुर कस्वा मे भी एक किराना के दुकान का शटर तोडकर गुटका पाउच . सिगरेट, नमकीन आदि चोरी किये थे ।
इसके अलावा करीब 6-7 दिन पूर्व थाना अमर पाटन कस्बा में भी एक दुकान का ताला तोडकर श्रृंगार सामग्री, डियोड्रेन्ट वगैरा चोरी करना बताये। उक्त थाना पभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया तथा आरोपियो का मूल निवास कस्बा मैहर होने से थाना प्रभारी मैहर को भी इनके अपराधिक रिकार्ड एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नागौद में पेश किया गया, जहा से उन्हें उपजेल नागौद भेज दिया गया ।
जप्ती सामान
मो.सा. 194G5820 कीमती करीबन 60000 रुपये, 11 इंच लम्बा वोल्ट, 12 इंच लम्बी ताला, काटने की ब्लेड, व फरियादी के गोदाम मे लगा ताला बरामद हुआ । एवं गहन पूछताछ करने पर थाना सिहपुर व
थाना अमरपाटन मे नक्बजनी की अन्य घटना करना स्वीकार किये है।
सराहनीय भूमिका
डीएसपी आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी नागौद निरीक्षक आर. पी सिह थाना प्रभारी सिहपुर उपनिरीक्षक विक्रम पाठक, उपनिरीक्षक देवेन्द्र झारिया , सउनि अशोक सिह सेगर, आर. 118 धर्मेन्द्र सिंह आर. 115 धर्मेन्द्र सिह , आर. 838 अहफाज अख्तर, आर. 1005 अनिल यादव, 1006 वीर बहादुर, नायक 24 अतेन्द्र त्रिपाठी आदि।