आज आरोपी का 5000 स्क्वायर फिट का नजीराबाद स्थित फॉर्म हाउस नगर निगम एवं पुलिस के अमले द्वारा गिरा दिया गया।
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री रियाज इकबाल द्वारा गठित विशेष एस आई टी टीम थाना प्रभारी कोलगवा निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में आज सुबह 5:00 बजे आरोपी का भोपाल स्थित फ्लैट पैलेस अर्चेड कोलार रोड भोपाल में 3BHK के फ्लैट में आरोपी सिकंदर को ले जाकर एस आई टी टीम द्वारा विधिवत तलाशी की गई।जहा फ्लैट की रेड कार्यवाही में आरोपी का एक बैंक लाकर कि चाभी,अलग-अलग बैंक अकाउंट के 5नग पासबुक (4एसबीआई व 1यूबीआई) एवं फ्लैट का रेंटल एग्रीमेंट (किरायानामा) आदि दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।जिसकी अग्रिम जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है।
आज आरोपी का 5000 स्क्वायर फिट का नजीराबाद स्थित फॉर्म हाउस नगर निगम एवं पुलिस के अमले द्वारा गिरा दिया गया।आरोपी के परिजन ने पिछले 3 दिन से अलग-अलग कारण बताते हुए जैसे आरोपी के परिजनों द्वारा बताया गया कि यह अवैध कंस्ट्रक्शन नहीं है/यदि यह अवैध निर्माण है तो उसका प्रॉपर्टी टैक्स या मुआवजा सरकार को दे दिया जाएगा/फार्महाउस को अपराध में सील किया गया है,जो कि न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए इसे गिराया ना जाए ऐसे कई बहाने पुलिस एवं नगर निगम अमले को आरोपी के परिजनों द्वारा बताए गए।क्योंकि वह अवैध संपत्तियों से बनाया गया एक अवैध निर्माण था इसलिए नगर निगम,कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस द्वारा सभी लीगल नोटिस देते हुए एवं पंचनामा बनाते हुए साथ ही जब्ती के सामान वहां से हटाते हुए उसको गिराने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।विदित हो कि पूर्व में भी कुख्यात गांजा एवं शराब तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा जैसे अपराधी की पुलिस और प्रशासन ने मिलकर सारी अवैध संपत्तियां गिरा दी थी।एक बार पुनः पुलिस एवं प्रशासन ने मिलकर एक संदेश दिया है कि इस प्रकार के सभी अपराधियों की अवैध गतिविधियों एवं अवैध संपत्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी के पूर्व से 4 अपराध पंजीबद्ध थे,उसके अतिरिक्त इसी हफ्ते में 5 अन्य अपराध पंजीबद्ध हुए हैं इस प्रकार आरोपी के विरुद्ध कुल 9 अपराध पंजीबद्ध हो गए हैं जिसकी अद्यतन स्थिति के आधार पर आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन एस ए) प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।