विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आगाज किया गया ।
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आगाज किया गया ।
इस दौरान कोविड19 को ध्यान मे रखकर उक्त कार्यक्रम किया गया जिसमें हाथियों को नहला कर उन्हे अनेको प्रकार के पकवान खिलाये गये है॥ बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे आज हाथी महोत्सव का आयोजन कर 15 हाथियों की मालिस करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये गये॥ इस दौरान खास बात यह रही कि बीते दिनों पालतू हाथी ने अपने ही महावत को मार डाला था, जिसकी पत्नि से इस हाथी महोत्सव का शुभारंभ करवाया गया ।
वही कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित लोगों के साथ आज से सात दिवस तक हाथियों की सेवा की जायेगी॥ इस दौरान सुबह से हाथियों को नहला कर मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाये जाते है, हाथियों से इस महोत्सव मे सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नही लिया जाता और वह आराम फरमाते है। सतना से राहुल कुमार की रिपोर्ट