पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के आदेशानुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ आठवीं कक्षा की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर उज्जैन चिमनगंज पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जब नाबालिग बालिका अपनी माता के साथ आने पर पहुंची सीएसपी पल्लवी शुक्ला और थाना प्रभारी एम एस परमार को पूरी दास्तान सुनाई दास्तान सुनाते ही सर्वप्रथम बालिका के कहने पर एफ आई आर दर्ज की उसके बाद उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के आदेशानुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई
टीम में मुख्य रूप से सीएसपी पल्लवी शुक्ला चिमनगंज थाना प्रभारी एमएस परमार, सब इंस्पेक्टर सुश्री बंसल ,आरक्षक दिनेश सिंह बेस, शैलेश योगी ,राम वरुण गुर्जर सहित थाने की टीम मौजूद थी।सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी एमएस परमार द्वारा चारों तरफ अपने सूत्रधार और मुखबिर का जाल बिछा दिया जैसे ही आरोपी के संकेत मिले तुरंत सीएसपी पल्लवी शुक्ला थाना प्रभारी एम एस परमार की टीम ने दबोच लिया।
सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं पुलिस की सफलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है क्योंकि 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करना एक पुलिस के लिए चुनौती थी उस चुनौती को स्वीकार कर आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता हासिल की है।