जानकारी के अनुसार कमलेश ने मंदिर मे जाकर अपनी जान बचाई । इस घटना को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज मेघनगर एसडीएम एन. एल . गर्ग को ज्ञापन सौंपा
झाबुआ / इंडियामिक्स न्यूज़ हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी पर सोमवार को उनके गृह गांव अंबा पीथमपुर में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई थी, अज्ञात व्यक्तियों ने अपने मुंह पर मास्क पहन रखा था। जानकारी के अनुसार कमलेश ने मंदिर मे जाकर अपनी जान बचाई । इस घटना को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज मेघनगर एसडीएम एन. एल . गर्ग को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निवेदन किया । इस घटना की संगठन ने निंदा की । एंव हिंदू युवा जनजाति संगठन के झाबुआ जिला अध्यक्ष कमलेश मावी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। इसके अलावा संगठन के कार्यकर्ताओ नें थांदला थाना प्रभारी विवेक कुमार शर्मा को भी ज्ञापन दिया। बता दे की संगठन जिले में धर्मान्तरण का कडा विरोध कर रहा है। एंव आये दिन जिलाध्यक्ष कमलेश मावी आनाज घोटाले की जांच कराने की मांग करते आये है।
मेघनगर एसडीएम को ज्ञापन देते समय कैलाश निनामा, रायमल पारगी,गणेश वसुनिया,सुनील डामोर,रतन गणावा,दीवान निनामा, विजय गुडिया, अरविंद कटारा,विजय सिंगाड,नवल चारेल,रवि वसुनिया,अक्कू गणावा, रोहित प्रजापत,राजू वसुनिया,राहुल भूरिया,दिनेश भूरिया,संतोष,कमल बारिया आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।