पुलिस कप्तान डॉ.शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में देवास पुलिस को बड़ी सफलता आंध्र पुलिस के सहयोग से सफल हुआ अभियान
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है देवास पुलिस कप्तान डा. शिव दयाल सिंह के नेतृत्व में एवं आंध्र पुलिस के सहयोग से देवास पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश किया है, इस ग्रुप में सक्रिय कुछ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा कुछ की तलाश जारी है, इन सब के पास से जप्त मोबाइल फोन के आंकड़े सुनकर सब सन्न रह गए हैं पुलिस अधीक्षक श्री शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि देवास एवं आंध्र पुलिस के संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें इस गिरोह के सदस्यों से 15 करोड़ के मोबाइल जप्त किए गए हैं तथा वाहन भी जप्त हुए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना राम गाढ़े हैं, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो आई एम आई नंबर चेक करने का मास्टर माइंड है, जिसने इंदौर एवं मुंबई में अपना कारोबार संचालित कर रखा है। जहां से मोबाइल के आई एम आई नंबर चेक कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्लाई करता था राम गाड़ी उम्र 26 साल जाति मराठा महाराष्ट्र के पुणे का निवासी है अन्य पकड़े गए आरोपी अंकित झांजा उम्र 25 वर्ष निवासी धानीघाटी हाटपिपलिया, रोहित झाला सहित तीन आरोपी पकड़े गए हैं अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस की इस सफलता में साइबर सेल का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले किरण शर्मा बैंक नोट प्रेस थानेदार मुकेश इजारदार उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह सेंगर, कुसुम गोयल और साइबर टीम के यशवंत सिंह तोमर, जितेंद्र गोस्वामी, आलोक चंदेल, राकेश गुर्जर, शिवकुमार सचिन चौहान, गीतिका कानूनगो और टीम की प्रमुख भूमिका रही है साइबर सेल द्वारा पहले भी कहीं अंधे कत्ल और कई महत्वपूर्ण अपराधियों को हवालात की हवा खिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल द्वारा लगातार अपराध पर नियंत्रण करने के साथ बड़े अपराध और अपराधियों का पर्दाफाश भी लगातार किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारी व जवानों को नगद इनाम की घोषणा की है।