विजय मेमोरियल हॉस्पिटल ने प्रारंभ किया सामान्य रोगों बुखार, उलटी, दस्त, ब्लूडप्रशेर, शुगर आदि के लिए निशुल्क इलाज
कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ विजय मेमोरियल हॉस्पिटल में हो रहा निशुल्क इलाज , कोरोना काल के कारण देश के सभी हॉस्पिटल अब सामान्य रोगों के इलाज लगभग नहीं कर रहे हैं , जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं , जिसके चलते विजय मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा देश की जनता को निशुल्क सामान्य रोग जैसे बुखार, उलटी, दस्त, ब्लूडप्रशेर, शुगर या कोइ भी रोग हो।
जनता डॉक्टर से फोन या व्हाट्सएप पर भी संपर्क कर सकते हैं , साथ ही कोरोना भी अगर प्रारंभिक अवस्था में हो तो भी संपर्क कर सकते हैं।
इस योजना को प्रथम महापौर श्री विजेंद्र मिश्र ( राजा भैया) द्वारा उनके हॉस्पिटल में चलाया जा रहा है। जिससे वे आम जनता की मदत कर सकें यह योजना जनता के लिए वर्ष 2025 तक निशुल्क जारी रहेगी।