आए दिन धवारी स्थित चौराहे में सीएमएचओ कार्यालय के पीछे शराब की दुकान में सैकड़ों और हजारों की तादाद में सूरा प्रेमी खड़े होते हैं जिसमें अहाते का कोई पहलू नहीं है…
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ शहर में एकाधिकार मिलने के कारण भाटिया ग्रुप अपनी मनमानी पर उतारू हुआ कुछ दुकानें तो ऐसी हैं जिसमें अहाते का कोई रूप ही नहीं है फिर भी सैकड़ों की तादाद में लगता है सुरा प्रेमियों का ताता आबकारी विभाग कान में रूई की बाती डालकर सरसों के तेल के साथ कार्यालय तक ही सीमित रह सका आए दिन धवारी स्थित चौराहे में सीएमएचओ कार्यालय के पीछे शराब की दुकान में सैकड़ों और हजारों की तादाद में सूरा प्रेमी खड़े होते हैं जिसमें अहाते का कोई पहलू नहीं है निजी संचालित गुटका पान मसाला सिगरेट और चखने में रतलामी सेव मूंग दाल पसंद नमकीन जैसे कारोबारी कमा रहे हजारों रुपए
लगता है असामाजिक तत्वों का डेरा
धवारी चौराहे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में लगता है चोर तथा असामाजिक तत्वों का डेरा चौराहे स्थित शराब की दुकान में आबकारी विभाग का कोई भी असमंजस दिखाई नहीं देता शाम होते ही लोगों और लोगों में सम्मिलित चोरों की महफिले सजती है फिर भी आबकारी और पुलिस विभाग मौन धारण करे हुए हैं
जगह- जगह पैकारी करा रहा भाटिया ग्रुप का मैनेजर
शहर में एकाधिकार मिलने से हर ढाबे हर चौराहे में भाटिया ग्रुप का राज अपनी मनमानी के चलते शहर के कई जगह पैकारी में परोस रहा अपने ग्रुप की शराब इसे हम आबकारी विभाग की मिलीभगत समझे या भाटिया ग्रुप की तानाशाही यह तो समय ही बताएगा