जनजाति विकास मंच के द्वारा पेटलावद विकासखंड में कुल 16 स्थानों पर रानी दुर्गावती एवं राणा पूंजा भील की जयंती मनाई।
पेटलावद / इंडियामिक्स न्यूज़ जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा पेटलावद के प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम की योजना बनाए गई थी, जिसके निमित्त कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम किया गया एवं रानी दुर्गावती और राणा पूंजा भील की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया।
प्रत्येक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने रानी दुर्गावती एवं राणा पूंजा भील की जीवनी पर प्रकाश डाला और यह भी बताया की जनजाति समाज के गौरव इनके अलावा भी बहुत है किंतु इतिहास के पन्नों से उन्हें मिटा दिया गया।
जनजाति समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और अंग्रेजों और मुगलों को मुंहतोड़ जवाब देकर उन्हें भारतवर्ष से बाहर भी किया है और समाज को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दिया है। इस तरह रानी दुर्गावती और राणा पूंजा भील की जीवन पर प्रकाश डाल कार्यकर्ताओं ने उनसे प्रेरणा लेने का प्रण भी किया।