वाहन चोरी कर टुकड़े टुकड़े करके कबाड़ के भाव बेचने के फिराक में था आरोपी पुलिस की तत्परता से हुया गिरफ्तार एवम एक स्कुटी के पार्ट्स भी हुए बरामद अमहिया पुलिस ने की कार्यवाही
रीवा / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन पर विगत 02/10/20 को फरियादी अहफाज़ अंसारी पिता मो0 मुस्ताक अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी कमसरियत मोहल्ला रीवा का थाना हाजिर आकर जुवानी रिपोर्ट लेख कराया की दिनांक 27/09/20 को मैं अपनी स्कूटी MP17SA0589 को अपने घर के सामने हमेशा की तरफ रात करीब 09.00 बजे लॉक करके खड़ी कर सो गया जब 28/09/20 को सुबह 08:00 बजे जागा तो घर के सामने स्कुटी नही थी काफी खोज तलाश करने के बाद गाड़ी नही जिस पर अमहिया थाना में अपराध क्र0 311/20 धारा 379 ताहि0 का अपराध पंजीबद्ध हैं ।
जिस पर अमहिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सन्देह के आधार पर कई चोरो के यहाँ दबिश दी गई इसी बीच मिली मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति जोकि कमसरियत का रहने वाला हैं वो आज एक स्कुटी के पार्ट्स बेचने की फिराक में है जिस पर अमहिया थाना प्रभारी ने मय स्टाफ के आरोपी 1- सलमान खान पिता जफरान खान उम्र 20 वर्ष निवासी कमसरियत थाना अमहिया जिला रीवा। के घर पर घेराबंदी करके तलासी ली गई तो उक्त व्यक्ति के घर से एक लोहे की चेचिस जिसमें अगला पहिया लगा है चेचिस नम्बर MBLJF32ABDGG16498 नम्बर लेख हैं सिल्वर कलर का रियर पार्ट, एक इंजन जिसमे JF32AADGG16352 लेख हैं बरामद किया गया और आरोपी को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने 27/09/20 को कमसरियत मोहल्ला से अहफाज़ के घर के सामने से उसकी स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।
एक अदद लोहे की चेचिस जिसमें अगला पहिया लगा है चेचिसनम्बर MBLJF32ABDGG16498 नम्बर लेख हैं
2:-सिल्वर कलर का रियर पार्ट,
3:-एक अदद इंजन जिसमे JF32AADGG16352 लेख हैं
कुल कीमत 50000/-
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल,उपनि0 ऋषभ सिंह ,उपनि किरण काम्बले,आर0 515 श्यामलाल पाठक,आर0 721 रामदास प्रजापति,आर0 426 विजय साहू की मुख्य भूमिका रही।