कुल 63 नग गौ वंश बैलों को परिवहन कर ले जा रहे कन्टेनर ट्रक को मय 03 आरोपीयों के साथ धारकुण्डी पुलिस ने किया गिरफतार
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री गौतम सोलंकी के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट श्री अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धारकुण्डी उप निरी विक्रम आदर्श के मार्गदर्शन में अपने हमराही स्टाफ के साथ की गई कार्यवाही
दिनांक 05/10/2020 को दौरान रोड पेट्रोलिंग ग्राम विजयपुर में विश्वसनीय मुखबिर द्वारा गौ तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जो वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराते हुये श्रीमानजी पुलिस अधीक्षक महोंदय सतना के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु तुरंत श्रीमान एसडीओपी महोदय चित्रकूट के नेतृत्व में थाना प्रभारी धारकुण्डी मय स्टाफ एवं नजदीकी थानों,थाना सभापुर स्टाफ,थाना जैतवारा स्टाफ तथा थाना मंझगवां स्टाफ के साथ विजयपुर,सिरवारी मोड,गेरूवार मोड के पास नाकाबंदी की गई।नाका बंदी के कुछ समय पश्चात एक बडा कन्टेनर ट्रक बदकन रोड से सिरवारी मोड की तरफ आता दिखा तो हमराही स्टाप की मदद से स्टापर लगाकर ट्रक को रुकबाया गया ट्रक के रुकते ही ट्रक का ड्रायवर व उसके अन्य सहयोगी ट्रक से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराही स्टाप की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया।
रेड कार्यवाही में कुल 03 ब्यक्ति पकडे गये चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ गोबिन्द लोधी पिता मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरैपुरा मोहल्ला वार्ड नं. 01 जिला रायसेन का होना बताया तथा इसके साथियों से नाम पता पूंछने पर अपना अपना नाम क्रमश: सलमान खान पिता साबिर खान उम्र 26 वर्ष निवासी गड्डी मोहल्ला गली नं. 02 तहशील सिरोज थाना सिरोज जिला बिदिशा म.प्र. एवं अमजद खान पिता गुलाम खान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा म.प्र. का होना बताये जिन्हे हमराह स्टाफ की सहायता से कन्टेनर जैसा ट्रक क्रमांक HR55M7783 जिसमे पीछे तरफ दो ताले लगे हुये मिले।जो ट्रक के अंदर क्या है जानने के लिए ताला खुलवाया गया तो उक्त कन्टेनर में काफी मात्रा में गौवंश को ट्रक के कंटेनर में पटरा लगाकर ऊपर वाले भाग मे तथा नीचे वाले भाग मे ठूस ठूस कर मुंह तथा चारो पैर बांधकर लेटी हुई अवस्था मे भरे हुये पाये गये उक्त ट्रक कन्टेनर को मय चालक गोलू उर्फ गोबिन्द लोधी मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरैपुरा मोहल्ला वार्ड नं. 01 जिला रायसेन म0प्र0 व इसके सहयोगी उपरोक्त के साथ लेकर थाना परिसर आये जहां थाना परिसर के पास मैदान में उक्त कन्टेनर ट्रक को खडा कराकर कन्टेनर से गौ वंश बैलों को ग्रामवासीयों के सहयोग से नीचे उतारा गया जिनमें कन्टेन के नीचे वाले भाग से कुल 34 नग गौ वंश बैल जिसमें से 33 जिन्दा एवं 01 मृत अवस्था में तथा ऊपर वाले भाग से 29 नग गौ वंश बैल/बछडें सभी जिन्दा कुल गौ वंश बैल 63 पाये गये जिनके बारे में आरोपी चालक एवं उसके सहयोगीयों से पूंछा गया जो कि स्वयं का होना बताये व सेमरिया ग्राम चौरा से लोड कर वध करने हेतु सिरोंज जिला विदिशा तरफ ले जाना बताये उक्त वाहन चालक गोलू उर्फ गोबिन्द लोधी गौवंश के स्वामित्व एवं उनके परिवहन के संबंध में वैध कागजात मांगा जो नहीं होना बताये जो वाहन चालक गोलू ऊर्फ गोबिन्द लोधी पिता मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरैपुरा मोहल्ला वार्ड नं. 01 जिला रायसेन एवं इसके सहयोगी (2) सलमान खान पिता साबिर खान उम्र 26 वर्ष निवासी गड्डी मोहल्ला गली नं. 02 तहशील सिरोज थाना सिरोज जिला बिदिशा म.प्र. (3) अमजद खान पिता गुलाम खान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा का यह क्रत्य अपराध धारा म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4,6,9 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(a), पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(d),मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66,192a,के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी चालक व गौवंश का व्यापारी (1)गोलू उर्फ गोबिन्द लोधी पिता मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरैपुरा मोहल्ला वार्ड नं. 01 जिला रायसेन एवं इसके साथी (2) सलमान खान पिता साबिर खान उम्र 26 वर्ष निवासी गद्दी मोहल्ला गली नं. 02 तहशील सिरोज थाना सिरोज जिला बिदिशा म.प्र. (3) अमजद खान पिता गुलाम खान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा म.प्र. के संयुक्त कब्जे से कंटेनर ट्रक टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक HR55M7783 व चेचिस नंबर MAT448176B0C03955 कुल कीमती करीब 30 लाख रुपये तथा ट्रक कन्टेनर से निकाले गये 63 नग गौ वंश बैल/बछडे जिनमे 62 जिन्दा व 01 मृत अवस्था मे जप्त किये जाकर तीनो आरोपियो को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज दिनांक 06.10.2020 को मय जेआर फार्म के न्यायालय सतना पेश किया गया।
गिरफतार आरोपी:-
(1) गोलू ऊर्फ गोबिन्द लोधी पिता मानसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नरैपुरा मोहल्ला वार्ड नं. 01 जिला रायसेन एवं इसके सहयोगी
(2) सलमान खान पिता साबिर खान उम्र 26 वर्ष निवासी गड्डी मोहल्ला गली नं. 02 तहशील सिरोज थाना सिरोज जिला बिदिशा म.प्र.।
(3) अमजद खान पिता गुलाम खान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सेमरिया जिला रीवा।
जप्ती-:
एक ट्रक कन्टेनर जैसा क्र HR55M7783 कुल कीमती 30,00000 रूपये,कुल 62 नग जिंदा एवं 01 नग मृत गौ वंश बैल/बछडा।
सराहनीय भूमिका:–
श्रीमान एसडीओपी महोदय चित्रकूट श्री अभिनव चौकसे,उनि विक्रम आदर्श,सउनि आर एन रावत,सउनि जी पी वर्मा,सउनि एस बी वर्मा, प्रआर 342 मार्तण्ड सिंह,आर 369 सचिन पाण्डेय,आर 507 गुडडू यादव,आर 943 अंकेश मरमट, आर 783 संजय मिश्रा,आर 888 विमलदेव यादव,मआर 1017 रिंकी।