इस्कॉन मंदिर के पीछे झोपड़ी में रहने वाले कुंदन गौड़ 23 साल और आनंद नगर निवासी अमन मालवीय, पिंटू, निर्मल, शानू ठाकुर और भूरा जयसवाल घर से कुछ ही दूरी पर शराब पी रहे थे
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ इस्कॉन मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे को पांच बदमाशों द्वारा पिटता देख कर बीच बचाव करने आया तो बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गए बताया जाता है कि घूर कर देखने की बात को लेकर बदमाशों से उसका विवाद हुआ था
माधव नगर पुलिस ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के पीछे झोपड़ी में रहने वाले कुंदन गौड़ 23 साल और आनंद नगर निवासी अमन मालवीय, पिंटू, निर्मल, शानू ठाकुर और भूरा जयसवाल घर से कुछ ही दूरी पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान चारों आरोपियों ने कुंदन के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों से बचने के लिए कुंदन ने अपनी झोपड़ी की ओर दौड़ लगा दी। चीख-पुकार सुनकर झोपड़ी से कुंदन का वृद्ध पिता लक्ष्मण गोड 52 साल बाहर आया और कुंदन को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक आरोपी ने वृद्ध लक्ष्मण के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों के हमले में कुंदन भी घायल हो गया था। वह घटना के बाद दोस्त विशाल के पास पहुंचा और यहां से दोनों पड़ोस में रहने वाली बुआ के घर पहुंचे। कुंदन ने दोनों को घटना बताएं। इसके बाद एक बार फिर वह झोपड़ी के पास पहुंचे। लेकिन तब तक वृद्ध लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी। उन्होंने मौके से ही डायल 100 को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने कुंदन की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
माधव नगर पुलिस ने बताया कि कुंदन के साथ नागदा निवासी प्रियंका प्रजापति रहती है। दोनों शादी करने वाले हैं। कुंदन का आरोप है कि आनंद नगर निवासी अमन मालवीय अक्सर उसकी झोपड़ी के बाहर आया जाया करता था। इस दौरान वह प्रियंका को घूर कर देखता था। प्रियंका ने यह बात कुंदन को बताई थी। इसके बाद कुंदन ने अमन को ऐसा ना करने की हिदायत दी थी। इसी बात से आक्रोशित होकर अमन अपने साथियों के साथ कुंदन के घर गया था।