स्कूलों में पुनः प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने पर खुशी का माहौल
कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में मार्च के अंतिम हफ्ते से लॉकडाउन किया गया था। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं समेत स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। ज्यादातर राज्यों में पहली से नौवीं तक और 11वीं के छात्रों को अगली क्लास में परीक्षा के बगैर इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया गया है। कोरोना काल के कारण अनेकों छात्र महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह गए थे ।
इस स्थिति में उनका साल बर्बाद होने की ओर था इस समस्या को ध्यान में रखते हुए माननीय काउच्च शिक्षा मंत्री (मप्र शासन) जी के द्वारा पुनः प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है इससे छात्रों में खुशी का माहौल है।