2012 से लगातार बलात्कार करता रहा और जब शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की तो जान से मरने की धमकी दे रहा है आरोपी
सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ पीड़िता कंचन ( परिवर्तित नाम ) ने दिनांक 14/10/2020 को महिला थाना सतना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की मनीष सोनी पिता बिहारी लाल सोनी नि भरहुत नगर शिव कालोनी जीनियस स्कूल के पास थाना कोलगवा जिला सतना से मेरी जान पहचान वर्ष 2012 में हुई थी, जान पहचान होने के बाद मनीष सोनी मुझे शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार करता रहा, और मेरे द्वारा शादी करने के लिए कहने पर उसने सादी करने से इन्कार कर दिया , एवम् जान से मारने की धमकी दिया है, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अप क्र 40/2020 धारा 376, 506 आई पी सी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री सुरेन्द्र कुमार जैन के कुशल नेतृत्व एवम् मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी उप निरी रीना सिंह एवम् उनकी टीम के द्वारा 24 घण्टे के अंदर आरोपी मनीष सोनी पिता बिहारी लाल सोनी नि भरहुत नगर शिव कालोनी को आज दिनांक 15 /10/2020 को सिद्धार्थ नगर सतना से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशनुसार केंद्रीय जेल सतना दाखिल किया गया ।