कोरोना संकट के बीच लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था में राहत की खबर यह है की देश की विभिन्न पेट्रोल कंपनियों ने पिछले 47 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई घटबढ़ नहीं की हैं.
कोरोना वायरस की वैक्सीन के शीघ्र आने की खबरों के बीच बाजार सुधरता हुआ दिखाई दे रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की मजबूती की रिपोर्ट्स के बीच भारत के घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम को लम्बे समय से स्थिर रखा है. घरेलू बाजार में डीजल के दामों में अंतिम कटौती 2 अक्टूबर को की गई थी जबकि पेट्रोल के दाम पिछले 57 दिनों से स्थिर हैं. पेट्रोल की कीमतों में अंतिम बार 22 सितम्बर को 7-8 पैसों की कटौती की गई थी.