जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में पहली बार एक साथ 30 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 90 पर पहुंच चुका है।
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
- जिले में कोरोना विस्फोट, एक साथ 30 पॉजीटिव मिले, आंकड़ा 90 पर पहुंचा
- शनिवार रात 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, 30 पॉजीटिव, बाकी नेगेटिव
- पॉजीटिव में 25 जावद, 4 उम्मेदपुरा व 1 नीमच का
नीमच। जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में पहली बार एक साथ 30 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 90 पर पहुंच चुका है।
जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। जिले में अब तक करीब 60 कोरोना पॉजीटिव थे। शनिवार तक इनमें से 45 ठीक हो चुके थे और 3 की पूर्व में ही मौत गई थी। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 12 रह गई थी। लेकिन शनिवार रात करीब 10.30 बजे जिले में कोरोना का एक बड़ा विस्फोट हुआ। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को रात में कोरोना से जुड़ी करीब 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। इसमें से 30 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में पॉजीटिव आए 30 लोगों में से 25 जावद, 4 उम्मेदपुरा व 1 राजीव नगर नीमच का मरीज शामिल है। इस कोरोना विस्फोट के बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 90 तक पहुंच गई है। कोरोना विस्फोट ने जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। जल्द ही जावद विकासखंड मुख्यालय पर सख्त कदम उठाए जाने की संभावना भी नजर आ रही है।
जिले में कोरोना ग्राफ –
- पूर्व में पॉजीटिव- 60
- कोरोना से मौत- 3
- अब तक स्वस्थ हुए- 45
- एक्टिव केस- 12
- 23 मई को पॉजीटिव आए- 30
- जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव- 90
जिले में अब तक कोरोना की पहुंच-
शहर में-
हम्माल मोहल्ला, स्कीम नंबर 7, घंटा घर, नया बाजार, शिक्षक कॉलोनी, मेहनोत नगर, ग्वालटोली, आरबीएस हॉस्पिटल।
अंचल में-
नीमच क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया फाटक, जमुनिया कला, नूरी कॉलोनी मनासा, सिंगोली क्षेत्र के ग्राम अनेड, खुर्रा चौक जावद, जावद विकासखंड के ग्राम उम्मेदपुरा-तारापुर।