मैहर व्यापारी संघ ने सदस्यों से आपसी चर्चा और विमर्श के बाद अशोक चौबे को कार्यवाहक अध्यक्ष तथा नितिन ताम्रकार को कार्यवाहक उपाध्यक्ष चुना.
सतना / इंडियामिक्स न्यूज मैहर शहर के चंद्रनील अतिथि गृह में 2 दिसम्बर को स्थानीय विधायक नारायण त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय व्यापारी संघ की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में व्यापारी एकता के विषय पर बात हुई.
बैठक में केदार सराफ, अब्दुल जब्बार, मनोज अग्रवाल आदि अन्य व्यपारियों के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से अशोक चौबे को व्यापारी संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष तथा नितिन ताम्रकार को कार्यवाहक उपाध्यक्ष चुना गया. चयन के बाद अशोक चौबे ने उपस्थित व्यापारी बंधुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.