मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के लगातार बेटियों के संरक्षण के नारों के बीच उज्जैन से बेटियों के साथ ज्यादती का नया मामला सामने आया है, जो की सरकार के साथ एक समाज के रूप में हमारी नाकामी का प्रतीक है, आखिर हम किस राह जा रहें है जहाँ हम बेटियों का संरक्षण करने में नाकाम है.
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर की शाम देर तक जब दो 10विं कक्षा की बच्चियां घर नही पॅहुची तो स्वाभाविक घर वाले चिंता में पड़ गए और साथी सहलियों से पूछा सहलियों से बताया कि बच्चियां दो युवक के साथ उज्जैन के टावर चौक से गई है घबराए घर वाले थाना नानाखेड़ा पॅहुचे जहां उन्होंने बच्ची के घूम होने व दो युवकों द्वारा लेकर जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने घर वालो की शिकायत पर दोनो युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है हांलकि युवकों की पहचान पोलिस ने कर ली है जल्द ही युवक और बच्चियां पुलिस के पास होंगे।
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दो नाबालिक पड़ने वाली बच्चियां आपस मे दोस्त है जो अन्य दो लड़कों के साथ गई हुई है शीघ्र ही सबको बरामद किया जायवग यूबको कि पहचान हुई है जिनके परिजनों से भी पूछताछ चल रही है।