लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि अब लगभग सभी तरहकी दुकानें खुलने लगी हैं। वे दुकानें भी बेधड़क खोली जा रही हैं
देवास। इंडियामिक्स न्यूज़ लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि अब लगभग सभी तरहकी दुकानें खुलने लगी हैं। वे दुकानें भी बेधड़क खोली जा रही हैं जो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् नहीं आती और इन्हें खोलने के लिए अनुमति भी नहीं है। इस तरह की दुकानों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी जांच करने निकले। एसडीएम प्रदीप सोनी और सीएसपी अनिलसिंह राठौर ने शहर की प्रमुख सड़कों का दौरा किया और करीब दर्जन भर दुकानों को बंद करवाकर संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करना हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है। लेकिन कई लोग जिम्मेदारी नहीं निभाते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह के मामलों को नियंत्रित करने के लिए हमने सुभाष चौक, एमजी रोड सहित अन्य सड़कों पर जांच की। यहां कुछ बेकरी भी खुली थीं और कुछ नमकीन की दुकानों का संचालक कर सामान बेचा जा रहा था। इन्हें खोलने की अनुमति फिलहाल प्रशासन से नहीं है। इस बात को ध्यान में रखकर इन सभी संचालकों की दुकानें बंद करवाई गईं और हिदायत दी गई कि दुकानें बंद रखें अन्यथा कार्रवाई होगी .
एसडीएम ने बताया कि व्यापारिक क्षेत्रों में कई दुकानें ऐसी हैं जहां दुकानदार का व्यापार-व्यवसाय और निवास एक ही भवन से संचालित हो रहा है। यानी दुकान और घर दोनों एक ही जगह है। ऐसे में एक बड़ा शटर दुकान के लिए और छोटा शटर घर में जाने के लिए बना दिया गया है। दुकानदार छोटा शटर खोलकर या आधा शटर खोलकर सामान बेचा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान उन्होंने घर भी दुकान के साथ होने का हवाला दिया और कहा कि हमारा घर भी यही है। शटर बंद कर कब तक रह सकते हैं। लेकिन अगर इस तरह के संस्थानों से सामान बिकता पाया गया तो उन पर भी कार्रवाई होगी। आज से सख्ती बढ़ाकर अनाधिकृत रूप से खोली जाने वाली दुकानों पर चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।