लद्दाख में भारत और चीन के सीमा तनाव के बीच #BoycottChineseProducts ट्रेंड करने लगा है.
नई दिल्ली: लद्दाख में भारत और चीन के सीमा तनाव के बीच #BoycottChineseProducts ट्रेंड करने लगा है. जाने माने शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) जिनके किरदार को आमिर खान (Aamir Khan) की ‘3 इडियट्स’ में ‘रैंचो’ के नाम से निभाया था, उन्होंने देश में नागरिकों से चीनी उत्पादों के उपयोग को रोकने के लिए आग्रह किया है. सोनम वांगचुक ट्विटर पर ये हैसटैग चलाकर लोगों से चाइनीज प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बात कही. अब इस आंदोलन में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपना समर्थन दिया है. अरशद वारसी ने चीनी सामान का इस्तेमाल करना बंद कर दिया, वहीं मिलिंद सोमन ने टिकटॉक को छोड़ दिया है.
इस बारे में बात करते हुए अरशद वारसी ने ट्वीट किया, ‘मैं जानबूझकर सब कुछ जो चीनी है उसका इस्तेमाल बंद करने जा रहा हूं. जैसा कि वे हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली अधिकांश चीजों का हिस्सा हैं, इसमें समय लगेगा लेकिन मुझे पता है, एक दिन मैं चीनी मुक्त हो जाऊंगा. आपको भी इसे आजमाना चाहिए …’ महामारी के कारण लद्दाख में भारत और चीन की सीमा पर तनाव को देखते हुए अरशद वारसी ने यह फैसला लिया है.
सुपर मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सोनम वांगचुक का एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, ‘अब टिकटॉक पर नहीं हूँ. #BoycottChineseProducts.’ चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की सोनम वांगचुक द्वारा शुरू की गई पहल के प्रति अपने समर्थन देते हुए, मिलिंद सोमन ने शेयर किया कि वह अब चीनी-आधारित ऐप टिकटॉक पर नहीं है.
ट्विटर पर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) के बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स आंदोलन (Boycott Chinese Products) की काफी चर्चा हो रही है. वांगचुक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. लोग इसपर कमेंट और रीट्विट कर रहे हैं. इस अभियान में उनके साथ मशहूर हस्तियां भी जुड़ रही हैं. वांगचुक ने इस वीडियो में कहा है कि चीन को जवाब बुलेट पावर के साथ वॉलेट पावर से भी देना होगा, और इसकी शुरुआत आप चाइनीज ऐप को अपने फोन से डीलीट करके कर सकते हैं.