भाई ने कहा था- उज्जैन रुक महाकाल के दर्शन कर आना,नहीं माने और काल के ग्रास बन गए, भाभी, देवर के शव मिले, पति लापता
उज्जैन/IMMN, उज्जैन-बड़नगर रोड़ पर गम्भीर नदी में हुए दर्दनाक हादसे में जानकारी सामने आयी है। कार में कुल 3 लोग सवार थे। जिसमें दो पुरुष अविनाश और अनुराग तथा एक महिला प्रियंका शामिल थे।
मृतक प्रियंका व अविनाश की 2 माह पहले ही हुई थी शादी जिसमे पत्नी प्रियंका पति अविनाश तिवारी की व देवर अनुराग तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी जिनके शव मिल चुके है। हादसे में मृतिका के पति अविनाश तिवारी की तलाश अब भी जारी है।
तीनो बिहार के सिवान के रहने वाले हैं तथा 3 दिन पहले बड़ोदरा में अपने भाई से मिलने कार से निकले थे। कल रात अपने भाई से फोन पर बात हुई थी, तब भाई ने कहा था तुम उज्जैन में हो तो रुककर महाकाल के दर्शन करना, परंतु वे लोग रात में ही बड़ोदरा के लिए निकल गए एवं उज्जैन से 20 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड पर रेलिंग तोड़कर गंभीर नदी में गिर गई।
महाकाल दर्शन से शायद टल जाता हादसा –
जिस प्रकार मृतक के भाई ने पुलिस को बताया, यहां एक बात तो तय है कि यदि ये लोग बात मान शनिवार रात
महाकाल दर्शन के लिए रुक जाते,तो बहुत संभव था, आगे चलकर जो काल खड़ा था वह महाकाल के दर्शन करने मात्र से ही टल जाता, क्योंकि रविवार सुबह इन लोगों को दर्शन होते। इन लोगों की फोन पर बात शनिवार रात 10 बजे बाद हुई थी तथा फिलहाल 10 बजे के पूर्व ही प्रवेश की अनुमति है, जिससे कि आज रविवार सुबह इन्हें दर्शन करने होते।